*स्केटिंग चैंपियनशिप जेवर की टीम पहले स्थान पर रही*
*स्केटिंग चैंपियनशिप जेवर की टीम पहले स्थान पर रही*

Powered by myUpchar
स्केटिंग चैंपियनशिप जेवर की टीम पहले स्थान पर रही
आशीष सिंघल दनकौर
कस्बे के पास स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज में सोमवार को स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों के करीब 130 बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान विजेता बच्चों को कोतवाली प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह और कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज नागर ने ट्रॉफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजक सरजीत भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रेडिसन दा स्कूल जेवर के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। जिसकी टीम पहले स्थान पर रही। जबकि दूसरे स्थान पर शांति इंटरनैशनल स्कूल नोएडा की टीम रही। तीसरे नंबर पर परिवर्तन स्कूल राजनगर गाजियाबाद की टीम ने स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज नागर ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में रुचि रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से मानसिक और शारीरिक विकास होता है।