Blog

*नोएडा वैश्य संगठन का नाम बदलकर किया अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन*

*नोएडा वैश्य संगठन का नाम बदलकर किया अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन*

 

नोएडा वैश्य संगठन का नाम बदलकर किया अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन

(आशीष सिंघल)


आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को नोएडा वैश्य संगठन का नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन कर दिया गया।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में नोएडा वैश्य संगठन का दवदवा रहा है पिछले कुछ वर्षों से संगठन के काम से सभी जगह के वैश्य समाज के लोग प्रभावित है जिस से हरियाणा,पंजाब,उत्तराखण्ड के वैश्य समाज के लोगो के साथ साथ यूरोप,नेपाल,भूटान से भी लोग संगठन जुड़ उसके पद अधिकारी बने है जिसके चलते कार्यकारिणी द्वारा फ़ैसला लिया गया और संगठन का अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन किया गया। अभी तक संगठन के 18 हज़ार मेम्बर बन चुके है और 60 से भी ज़्यादा नगर अध्यक्ष,इस समय संगठन के पास 1200 पद अधिकारी है

Related Articles

Back to top button