*3 दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*
*3 दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*
3 दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
(आशीष सिंघल दनकौर)
क़स्बे में स्थित बिहारी लाल इंटर कॉलेज में सोमवार सोमवार को तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्धघाटन करने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिनके साथ दादरी विधायक तेजपाल नागर भी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में सुधीर कुमार पहले, कृष्ण दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में फ़्रांची पहले और भारती ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग 1500 मीटर की दौड़ में विशाल पहले और रितिक दूसरे स्थान पर रही। इसके साथ गोला फेंक और लंबी कूद समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेवर विधायक ने कहा कि स्टूडेंटस को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी रुचि रखनी चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य महकार सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, जयप्रकाश नीरज, अमरेंद्र सिंह, अमित शर्मा और पंकज वर्मा समेत कई टीचर्स मौजूद रहे।