Blog

*दनकौर कस्बे में चोरी करते रंगे हाथ दबोचा पब्लिक ने जमकर की कुटाई, पुलिस को सौंपा*

*दनकौर कस्बे में चोरी करते रंगे हाथ दबोचा पब्लिक ने जमकर की कुटाई, पुलिस को सौंपा*

चोरी करते आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा तो उसने डॉक्टर पर किया लोहे की रॉड से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

(आशीष सिंघल दनकौर)


दनकौर कस्बे में शनिवार रात चोरी करने को घर में घुसे चोर को परिवार के लोगों ने एक कमरे में बंधक बना दिया। जिसने परिवार के मलिक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित लहूलुहान हो गया। जिसका पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है की घटना के दौरान आसपास के लोगों ने आरोपी एक चोर को मौके से दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसको रविवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।
मूलरूप से दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पारसौल गांव निवासी हितेंद्र मलिक क्लिनिक संचालक है। उनका कहना है कि वह परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से दनकौर कस्बे के झाझर रोड पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात उनके बच्चे वह पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे। जबकि वह क्लिनिक पर थे। जब उनकी पत्नी और बच्चे घर पहुंचे तो करीब तीन चोर दीवार कूदकर घर के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिनको देखकर इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जबकि तीसरे आरोपी को उनकी पत्नी ने कमरे के अंदर बाहर से दरवाजा लगाकर बंधक बना दिया। जिसकी सूचना बाद में हितेंद्र मलिक को दी गई तो वह मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। उसी दौरान चोर ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। बाद में आसपास के लोगों ने आरोपी को मौके से दबोच लिया। आरोपी की पहचान बुलंदशहर निवासी पुष्पेंद्र के रूप में हुई। लोगों ने जिसकी जमकर धुनाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह चोरी करने के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ डॉक्टर के घर में घुसा था। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button