*फार्म रजिस्ट्री साइड नहीं चलने से CSC सेंटरों पर लोगों की लगी भीड*
*फार्म रजिस्ट्री साइड नहीं चलने से CSC सेंटरों पर लोगों की लगी भीड*
फार्म रजिस्ट्री साइड नहीं चलने से CSC सेंटरों पर लोगों की लगी भीड
(आशीष सिंघल)
आपको बता दे की पीएम सम्मन निधि की 19वीं किस्त आने वाली है जिसके लिए सरकार ने घोषणा की की फॉर्म रजिस्ट्री के बिना 19 पीएम सम्मन निधि नहीं आएगी इसके लिए सुबह से शाम तक जगह जगह चक्कर लगाने पर भी फॉर्म नहीं भरे जा रहे इकबाल अट्ठा फतेहपुर ने बताया कि पहले आधार कार्ड में नंबर लिंक नहीं था खतौनी ऑनलाइन नहीं निकल पा रही साइड मैं परेशानी आ रही है साइड बिल्कुल काम नहीं कर रही है मैने रात में भी सलारपुर csc पर बात करके कोशिश की जिससे फॉर्म रजिस्ट्री कंप्लीट नहीं हो पाएं रजिस्ट्री करने के लिए भट्टा गांव के लोगों ने बताया कि सरकार ने कुल चार-पांच दिन का टाइम दिया है साइड चल नहीं रही हम डेली मजदूरी छोड़ करके आ रहे हैं पहले नंबर लिंक कराया वह 2 दिन में नंबर लिंक हुआ उसके बाद अब किसान रजिस्ट्री की साइड नहीं चल रही बहुत परेशान हो रहे हैं रोज आ रहे हैं सीएससी संचालक सुभाष नागर ने बताया कि दिन में काफी लोग आते हैं लेकिन बार-बार ट्राई करने पर भी साइड एक दो फॉर्म भरे जाते हैं साइड बार-बार बंद हो जाती है केवाईसी किसी की हो नहीं रही है ओटीपी के लिए आधार लिंक कुछ ही लोगों के मिल रहे हैं खतौनी ऑनलाइन नहीं निकल पा रही है साइड बीजी चल रही है जिससे काफी लोग परेशान हैं मैने कुछ किसानों का तो रात में भी कोशिश की किसी का हो जाता है किसी का नहीं होता संजय सिंह ने बताया कि मेरा नाम खतौनी मे चढ़ा हुआ है लेकिन फार्मर रजिस्ट्री की साइट पर अभी जिससे मैंने खरीदा था उसी का नाम आ रहा है