Blog

*स्वस्थ समाज का निर्माण ही जीवन का उद्देश्य- चौधरी मंगल सिंह*

*स्वस्थ समाज का निर्माण ही जीवन का उद्देश्य- चौधरी मंगल सिंह*

(आशीष सिंघल)

*स्वस्थ समाज का निर्माण ही जीवन का उद्देश्य- चौधरी मंगल सिंह*

*कुमारी ज्योति नागर एवं अधिवक्ता नेहा मिशन- 125 वर्ष स्वस्थ जीवन,स्वस्थ भारत करेंगी कामयाब*

 

गाजियाबाद, वीरवार,11 अप्रैल 2024 को तृतीया नवरात्रि मां चंद्रघंटा के पावन पर्व पर वरिष्ठ समाज सेविका कुमारी ज्योति नागर एवं अधिवक्ता नेहा ने सेवा सदन प्रांगण में विधिवत रूप से समाज सेविका के रूप में कार्य करने का संकल्प लेते हुए बताया कि बहुत दिनों से हमारे मन में इच्छा थी कि हम भी सेवा सदन के सानिध्य में आकर स्वस्थ समाज के निर्माण में सक्रिय सहयोगी बनें तथा सेवा सदन के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत को आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए हम स्वयं स्वस्थ रहें व अपने परिवार के साथ साथ संपूर्ण समाज को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर जैसा कि सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी ने बताया कि हम स्वस्थ रहने के लिए सांस पानी वह भोजन में बदलाव करके मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन को प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर चौधरी मंगल सिंह जी ने दोनों समाज सेविकाओं को अंग वस्त्र एवं सेवा सदन का प्रतीक चिन्ह सेवा सदन लोगो भेंट करके सेवा सदन की विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई।
इस मौके पर सेवा सदन की प्रभारी गीता चौधरी,रेनू तोमर, संजू,रेनू तिवारी,सौरभ तोमर, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button