Blog

*ब्रेकिंग- एम्स में कैंसर मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधा, 3D तकनीक का होगा इस्तेमाल*

*ब्रेकिंग- एम्स में कैंसर मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधा, 3D तकनीक का होगा इस्तेमाल*

Powered by myUpchar

*एम्स में कैंसर मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधा, 3D तकनीक का होगा इस्तेमाल*
(आशीष सिंघल)

Delhi AIIMS एम्स के कैंसर सेंटर आईआरसीएच में जल्द ही अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। 25 करोड़ की लागत से खरीदी जाने वाली इस मशीन से कैंसर मरीजों को बेहतर और सटीक इलाज मिल सकेगा। रोबोटिक सर्जरी में 3डी तकनीक का इस्तेमाल होता है जिससे शरीर का प्रभावित हिस्सा ज्यादा बढ़ा और स्पष्ट दिखता है
एम्स के कैंसर सेंटर आईआरसीएच (इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हास्पिटल) के लिए अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन खरीदी जाएगी। एम्स प्रशासन ने यह मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि सब कुछ योजना को अनुरूप हुआ तो टेंडर आवंटन के बाद छह माह में आईआरसीएच में रोबोटिक सर्जरी की मशीन लग जाएगी। इससे अगले वर्ष के मध्य तक एम्स में आर्थिक रूप से कमजोर कैंसर मरीजों को भी रोबोटिक सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधा मिलने लगेगी।
वैसे एम्स के मुख्य अस्पताल के आपरेशन थियेटर में पहले से एक रोबोटिक मशीन उपलब्ध है। इससे ज्यादातर यूरोलाजी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की रोबोटिक सर्जरी होती है। कैंसर सहित कई अन्य बीमारियों में भी रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button