Blog

*दनकौर कस्बे के ऐतिहासिक मेले में युवकों ने किया हुड़दंग, पुलिस ने लाठी बरसाई*

*दनकौर कस्बे के ऐतिहासिक मेले में युवकों ने किया हुड़दंग, पुलिस ने लाठी बरसाई*

मेले में युवकों ने किया हुड़दंग, पुलिस ने लाठी बरसाई

(आशीष सिंघल)


दनकौर। कस्बे में स्थित ऐतिहासिक श्री द्रोणाचार्य मंदिर परिसर में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव मेले में दो युवकों जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस दौरान आपस में मारपीट कर रहे दोनों युवकों को जमकर लाठियां से पीटा। यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर घटना वाले दिन पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी।
दनकौर कस्बे में 10 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। ब्रहस्पतिवार रात दो युवक मनीष और रितिक ने मेले में हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया।। दोनों युवक मेले में मौजूद लोगों से बदतमीजी और झगड़ा कर रहे थे। जिससे मेले का माहौल बिगड़ रहा था। मेले में मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को शांत करने के लिए युवकों को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती देते रहे। युवकों के इस अनुशासनहीन व्यवहार से मेले में मौजूद महिलाएं और बच्चे भयभीत हो गए। वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसके के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों पर जमकर लाठियां बरसाई। जिसके बाद आरोपी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने मौके से दोनों को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसके बावजूद भी वह नहीं माने। जिसके बाद लाठीचार्ज का सहारा लिया गया। साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में कोर्ट में पेश किया गया था।

Related Articles

Back to top button