Blog

*राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृद्धा आश्रम दनकौर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

*राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृद्धा आश्रम दनकौर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

(आशीष सिंघल)

आज दिनांक 17-10-2024 को राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाढा कासना के बृद्धा आश्रम दनकौर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मानसिक स्वास्थ्य, दांत की जांच, खून की जांच, नाक कान गले की जांच, आंख की जांच, शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच, निशुल्क किया गया । तथा सभी बीमार वृद्धजनों को निशुल्क दवा वितरित किया गया। कार्यक्रम में वृद्धा आश्रम में उपस्थित 90 वृद्धो ने स्वास्थ्य लाभ लिया तथा बाहर से भी शिविर में 35 लोगों ने जांच एवं उपचार करवा। जिसमें कल 125 वृद्धजनों की जांच एवं उपचार किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर नारायण किशोर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर तनुजा डॉक्टर ललित श्यामल डॉक्टर अनुराग एवं डॉ साइन जान ने मरीज का उपचार किया। आलोक कुमार सिंह (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी) ने बताया की कैंप में 25 वृद्धजनों को आंख की जांच एवं चश्मा का वितरण किया गया ।10 के दांतों की जांच 45 शुगर की जांच किया गया। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सभी वृद्धजनों को अल्पाहार एवं साल वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button