*कस्बे में धूमधाम से निकाली गई वाल्मीकि प्रक्टोसव शोभायात्रा*
*कस्बे में धूमधाम से निकाली गई वाल्मीकि प्रक्टोसव शोभायात्रा*
कस्बे में धूमधाम से निकाली गई वाल्मीकि प्रक्टोसव शोभायात्रा ।
(आशीष सिंघल)
गौतम बुद्ध नगर : कस्बा दनकौर में 17 अक्टूबर 2024 वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष में वाल्मीकि युवा संगठन द्वारा बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सुंदर सुंदर झांकियां भगवान् वाल्मीकि आश्रम, मां सीता कुश लव एवं बाबा साहेब सहित वीर एकलव्य कि झांकियां प्रस्तुत कि गई। जिसमें अतिथि के तौर पर लोकसभा प्रभारी सपा नेता डा महेन्द्र नागर , रबूपुरा चैयरमेन शशांक सिंह, दनकौर चैयरमेन प्रतिनिधि दिपक सिंह, वार्ड नं 5 सभासद पूनम चंदेलिया, भाजपा युवा नेता विकास कुड़िया एवं यूनियन नेता बब्लू पार्चा, राधे पारचा जी उपस्थित रहे साथ में वाल्मीकि युवा संगठन टीम आकाश ढकोलिया, संजय ढकोलिया, कुनाल एकलव्य, अमरजीत सिंह, आकाश लोहरे, शिव कुमार, सुमित सूद, अमित जैसवाल आदि ।