Blog
*लापरवाही: स्वास्थ्य विभाग से महिला ने माँगा 25 लाख का मुआवजा*
*लापरवाही: स्वास्थ्य विभाग से महिला ने माँगा 25 लाख का मुआवजा*
*स्वास्थ्य विभाग से महिला ने माँगा 25 लाख का मुआवजा*
.
हरदोई: एक महिला ने स्वास्थ्य विभाग से 25 लाख का मुआवजा देने की मांग की है, सीएमओ को दिए प्रार्थनापत्र में बावन ब्लॉक की महिला ने कहा है कि उसके तीन लड़के हैं। 13 जनवरी 2023 को जिला महिला अस्पताल में नसबंदी आपरेशन कराया था।
नसबंदी कराने के 11 माह बाद उसका स्वास्थ्य खराब हुआ, तो उसने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें पता चला कि वह गर्भवती है। इस तरहँ स्वास्थ्य विभाग की गड़बड़ी से उसे भारी नुकसान हुआ है, और वह चौथी संतान नहीं चाहती है। इसके हर्जाने के तौर महिला ने स्वास्थ्य विभाग से 25 लाख रुपये दिए जाने की मांग की है।