Blog

*आज बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एस डी आर वी कान्वेंट स्कूल ने रचा इतिहास*

*आज बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एस डी आर वी कान्वेंट स्कूल ने रचा इतिहास*

(आशीष सिंघल)

आज बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हम एक महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं I वैसे तो आप इस बात से परिचित हैं कि एस डी आर वी स्कूल नित नई ऊँचाइयों को छू रहा है लेकिन इस बार हमारे स्कूल ने वह कर दिखाया है जो देश के किसी भी स्कूल में अभी तक नहीं किया गया है I हमारा स्कूल पूरे भारत में यह सौभाग्य प्राप्त करने वाला प्रथम तथा एकमात्र स्कूल है I
21 मई 2024 को एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श किया गया था जिसमें डॉ. आशीष जोशी जोकि मेम्फिस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ अमेरिका के डीन तथा प्रोफेसर हैं, को आमंत्रित किया गया था I डॉ. जोशी एक प्रर्वतक, उद्यमी, शिक्षक, शोधकर्ता, प्रशासक और संरक्षक हैं। वह स्वास्थ्य सूचना विज्ञान शोधकर्ता हैं I
विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष कंसाबनिक से आपसी संवाद करने के पश्चात एवं उन सभी की प्रतिभा से प्रभावित होकर मेम्फिस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, अमेरिका ने भारत में स्कूल स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ाने के लिए एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर में सार्वजनिक स्वास्थ्य क्लब की घोषणा की और आज दिनांक 23-05-2024 को बुद्ध पूर्णिमा के दिन यह क्लब स्थापित हो गया है I
हमारे लिए गर्व का विषय यह है कि पूरे भारत में हमारा स्कूल प्रथम स्कूल है जहाँ इस क्लब की स्थापना की गई है I इससे हमारे विद्यार्थियों को ही नहीं बल्कि क्षेत्र के नागरिकों को भी स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा I
इस स्वास्थ्य क्लब के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को अनेक तरह के अवसर प्राप्त होंगे जो भविष्य में उनके सहायक होंगे I ज़्यादा-से-ज़्यादा विद्यार्थियों को इस क्लब से जोड़ा जाएगा और उन्हें विदेशी विद्यार्थियों से विचार-विमर्श करने तथा अपने विचारों से उन्हें अवगत कराने का अवसर भी प्राप्त होगा I वह समय अब दूर नहीं जब एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी विदेशों में भी अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे I

Related Articles

Back to top button