Blog
*समर कैंप में जूडो और कराटे का अभ्यास कराते हुए उसकी बारीकियों , सावधानियां और उसके लाभ और डिफेंस के गुण सिखाए गए*
*समर कैंप में जूडो और कराटे का अभ्यास कराते हुए उसकी बारीकियों , सावधानियां और उसके लाभ और डिफेंस के गुण सिखाए गए*
(आशीष सिंघल)
शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल ,इनायतपुर रोड झाझर, में आयोजित किया जा रहा है साप्ताहिक समर कैंप जिसमें आज 24 मई 2024 को छात्र एवं छात्राओं को जूडो और कराटे का अभ्यास कराते हुए उसकी बारीकियों , सावधानियां और उसके लाभ और डिफेंस के गुण सिखाए गए जिसके एक्सपर्ट ओंम भारद्वाज जो कि नोएडा से आए थे I स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पा शर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कैंप के आयोजन की सफलता के लिए अध्यापक और अध्यापिकाओं का धन्यवाद दिया और इस मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, श्रीमती सरिता शर्मा , सुशील शर्मा , प्रियंका सोलंकी, खुशबू , अनिल व चंचल आदि के सभी अध्यापक अध्यापक मौजूद रहे।