Blog

*दनकौर नगर पंचायत की लापरवाही से सड़कों पर जलभराव, लोगों का अनोखा विरोध*

*दनकौर नगर पंचायत की लापरवाही से सड़कों पर जलभराव, लोगों का अनोखा विरोध*

Powered by myUpchar

दनकौर नगर पंचायत की लापरवाही से सड़कों पर जलभराव, लोगों का अनोखा विरोध

(आशीष सिंघल दनकौर)


दनकौर नगर पंचायत की लापरवाही के कारण कस्बे के धनौरी रोड और बाईपास समेत कई मुख्य मार्गों पर कई फीट तक पानी भरा हुआ है। लंबे समय से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हालात खराब हो गए हैं। सड़कों पर भरे पानी ने लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित कर दिया है, लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।।जलभराव से परेशान कस्बेवासियों ने नगर पंचायत के खिलाफ अनोखा विरोध दर्ज कराया है। लोगों ने कस्बे में जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए हैं, जिन पर लिखा हैं कृपया धीरे चलें, दनकौर नगर पंचायत यहां मछली पालन करती है।
इन पोस्टरों के माध्यम से लोगों ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर तंज कसते हुए अपना आक्रोश जताया है। स्थानीय निवासी मनोज नागर, राकेश और अजय समेत अन्य लोगों का कहना है कि मुख्य सड़कों पर पानी भरा होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। कई स्थानों पर पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। वाहन चालकों को भी जोखिम उठाकर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि लंबे समय से जमा पानी में जहरीले कीड़े-मकोड़े पनप गए हैं, जिससे मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई लोग बीमार भी हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद नगर पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
कस्बेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर पंचायत के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस बारे में दनकौर नगर पंचायत की अध्यक्ष राजवती देवी का कहना है कि पानी निकासी की समस्या का समाधान किया जा रहा है। जल्द ही समाधान हो जाएगा

Related Articles

Back to top button