*दनकौर क्षेत्र में शातिर जन सेवा केन्द्र संचालक ने गुजरात के व्यापारी को लगाया चूना, गुजरात पुलिस ने डाला डेरा*
*दनकौर क्षेत्र में शातिर जन सेवा केन्द्र संचालक ने गुजरात के व्यापारी को लगाया चूना, गुजरात पुलिस ने डाला डेरा*

Powered by myUpchar
एक ही परिवार के चार लोगों के खाते में आये 80 लाख रुपये, गुजरात पुलिस ने डाला डेरा
(आशीष सिंघल)
दनकौर : कस्बे के रहने एक ही परिवार के बैंक खाते में करीब एक वर्ष पहले 80 लाख रुपये आये थे। मामले की जांच करते हुए गुजरात पुलिस बृहस्पतिवार को दनकौर कस्बा पहुंची और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये घर पर दबिश दी । लेकिन पुलिस के घर पहुंचने से पहले ही मुख्य आरोपित फरार हो गया।
दरअसल कस्बे का रहने वाला एक युवक जन सेवा केंद्र संचालक है। करीब एक वर्ष पहले उसके परिवार के चार लोगों के बैंक खाते में 80 लाख रुपये आये थे। गुजरात पुलिस ने बताया कि गुजरात के रहने वाले एक व्यावसायिक के साथ एक वर्ष पहले ठगी की वारदात हुई थी। पीड़ित द्वारा पुलिस से मामले की शिकायत की गई। इसके बाद जांच शुरू हुई तो पता चला कि दनकौर कस्बे के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों के बैंक खाते में रकम पहुंची है। पुलिस अनुसार जन सेवा केंद्र संचालक काफी शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपित द्वारा व्यावसायिक के साथ ठगी कर अपने स्वजन के बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिये। बृहस्पतिवार को कब पुलिस आरोपित के घर पहुंची तो वह फरार हो गया। फिलहाल परिवार के अन्य सदस्यों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।