Blog

*दनकौर कस्बे में बिहारी लाल आईटीआई के बारह छात्रों को मिलें टेबलेट, खुशी से झूम उठे छात्र*

*दनकौर कस्बे में बिहारी लाल आईटीआई के बारह छात्रों को मिलें टेबलेट, खुशी से झूम उठे छात्र*

(आशीष सिंघल)

कल दिनांक 8 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना Digi Shakti के द्वारा बिहारी लाल आईटीआई दनकौर में पढ़ने वाले 2023 की परीक्षा में पास होने वाले सभी बच्चों को सुबह 10 बजे बिहारी लाल कॉलेज के प्रधानाचार्य महकार सिंह और आईटीआई के प्रशासक पन्नालाल शर्मा के द्वारा टैबलेट प्रदान किए गए I
इस कार्यक्रम में आईटीआई के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह और अनुदेशक पुलकित वर्मा और मनोज सर उपस्थित रहे I
हम इन सभी के सुंदर भविष्य की कामना करते है

 

Related Articles

Back to top button