Blog

*रोटरी क्लब ग्रेनो ने मनाया तीज महोत्सव*

*रोटरी क्लब ग्रेनो ने मनाया तीज महोत्सव*

*रोटरी क्लब ग्रेनो ने मनाया तीज महोत्सव*

(आशीष सिंघल)

पूर्व अध्यक्ष मानशी गोयल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव व फ़ेलिसिटेशन प्रोग्राम रॉयल बैंकट् नॉलेज पार्क 3 में मनाया गया ।

हरियाली तीज महोत्सव में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम , महिलाओं द्वारा डान्स प्रतियोगिता , ग्रुप डान्स व अन्य प्रतियोगिता रखी गयी। जिसका सभी महिलाओं व बच्चों ने ख़ूब आनंद उठाया।

पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया फ़ेलिसिटेशन प्रोग्राम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी अमित गुप्ता जी का क्लब के सभी सदस्यों द्वारा बुका देकर व हार ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया । व आश्वासन दिया गया उनके कार्यकाल में क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा।

प्रोग्राम में दिल्ली से आए जादूगर ने अपनी जादू की कलाओ से सभी का मन मोह लिया ।

प्रोग्राम में रिचा गर्ग, नीतू बंसल, प्रीति गर्ग, निधि गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, मानसी गोयल , वंदना शर्मा, श्रुति सिंघल, विकास गर्ग, कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल, राकेश सिंघल, विनय गुप्ता, कपिल शर्मा, मोहित बंसल, शुभम् सिंघल, कपिल गर्ग,राकेश शर्मा, अनिल चौधरी , मनीष मित्तल,शुभम् गोयल, नितिन चौहान, आदि सदस्य उपस्थित रहे/

Related Articles

Back to top button