*हर घर तुलसी, हर घर चालीसा — यही है सनातन की परिभाषा*
*हर घर तुलसी, हर घर चालीसा — यही है सनातन की परिभाषा*

Powered by myUpchar
हर घर तुलसी, हर घर चालीसा — यही है सनातन की परिभाषा
नोएडा | 26 दिसंबर 2025
(आशीष सिंघल)

सनातन धर्म के शाश्वत मूल्यों—स्वास्थ्य, संस्कार, सेवा और संकल्प—को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से “सनातन संवाद” कार्यक्रम का भव्य आयोजन जनपद गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में किया गया। यह कार्यक्रम युवा सनातन शक्ति द्वारा, हनुमानगढ़ी, अयोध्या के महंत श्री श्री 1008 राजू दास जी महाराज के पावन आह्वान पर आयोजित किया गया।
इस आध्यात्मिक एवं सामाजिक पहल का मूल संदेश—
“हर घर तुलसी, हर घर चालीसा”—भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़कर जीवन को सात्त्विक, सकारात्मक एवं अनुशासित बनाने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, संस्कार और शुद्धता का प्रतीक है, जबकि हनुमान चालीसा साहस, सेवा और संकल्प जैसे गुणों को जीवन में आत्मसात करने का मार्ग प्रशस्त करती है। यह संवाद समाज में आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी सुदृढ़ करता है।
कार्यक्रम का स्वरूप एवं सहभागिता
श्री जी गोसदन गौशाला, सेक्टर-94, नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम में संत-महात्माओं, समाजसेवियों, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों की सक्रिय सहभागिता रही। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सनातन संवाद एवं प्रेरक उद्बोधनों के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया गया।
गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजक—
श्री दुर्गा प्रसाद दुबे जी
(राष्ट्र अध्यक्ष, युवा सनातन शक्ति एवं जिला प्रभारी, हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ)
अजय सिंह चौहान जी (जिलाध्यक्ष, गौतमबुद्ध नगर)
सुनीता शुक्ला जी (जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा)
सचिन गुप्ता जी (जिला उपाध्यक्ष एवं वाई एस एस फाउंडेशन संस्थापक)
संदीप जी (चिकित्सा प्रकोष्ठ)
*ठाकुर जितेंद्र पाल सिंह जी
को हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अवधेश शर्मा जी (प्रदेश संगठन महामंत्री), शेंकी धीमान जी (जिलाध्यक्ष, मुजफ्फरनगर), राम राजपूत जी (जिलाध्यक्ष, मुरादाबाद), रोहित प्रधान जी (जिलाध्यक्ष, सहारनपुर), प्रमोद सिंह जी (जिलाध्यक्ष, गाजियाबाद), पान सिंह जी (जिलाध्यक्ष, सम्भल) एवं नितिन शर्मा जी (जिलाध्यक्ष, शामली) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आभार एवं संदेश
विशेष धन्यवाद—
शक्ति सिंह जी, सुनील नागर इमलिया जी, एन. के. अग्रवाल जी (श्री जी गौशाला),
परमात्माशरण बंसल जी, प्रमोद शर्मा जी, संजय गुप्ता एवं महेश चौहान जी को, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल एवं प्रेरणादायी बना।
इस अवसर पर राजू दास महाराज जी ने समस्त श्रद्धालुओं, नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से सपरिवार उपस्थित होकर इस सनातन अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया तथा युवा सनातन शक्ति द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सनातनी कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जन-आंदोलन का रूप देने का संदेश दिया।
🙏 युवा सनातन शक्ति को उज्ज्वल भविष्य एवं निरंतर सनातन कार्यों के लिए हार्दिक मंगलकामनाएँ।








