*त्रिलोक गुर्जर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला गो रक्षा प्रमुख मनोनीत*
*त्रिलोक गुर्जर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला गो रक्षा प्रमुख मनोनीत*
त्रिलोक गुर्जर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला गो रक्षा प्रमुख मनोनीत
(आशीष सिंघल)
दनकौर। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दनकौर कस्बे में हुई । जिसकी अध्यक्षता बालकिशन प्रधान व संचालन जिला अध्यक्ष अवनेश नायक ने किया । राष्ट्रीय विचारक महावीर सिंह ने राष्ट्र एवं धर्म के प्रति युवाओं को जागरूक किया और आने वाली विजयदशमी पर सभी को पूजन करने का आह्वान किया । इस मौके पर त्रिलोक गुर्जर नवादा शिव सेना छोड़ सेकंडों कार्यकर्ताओं के साथ बजंरग दल में शामिल हुए । त्रिलोक गुर्जर बजरंग दल का जिला गो रक्षा प्रमुख गौतम बुद्ध नगर घोषित किया गया । जिला गो रक्षा प्रमुख मनोनीत होने पर त्रिलोक गुर्जर ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी हैं उसका पूरी निष्ठा के साथ पालन करूंगा और देश धर्म और गौ माता के लिए पूरा जीवन अर्पित है करूंगा । इस मौके पर डॉ कृष्ण मालिक, रामनिवास नागर, भभूति नागर, संजय नागर, विनोद नागर, तनिष शर्मा, संजय ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, जितेंद्र कनारसी, सोनु नागर, मेज़र नागर, गोरव अमरपुर ,गोविंदा राजपुर, सुभाष सिंह ,सोनु गोड़, दीपांशु शर्मा, आकाश गुर्जर, अंकित नागर ,मनोज नागर, सरवन अवाना, प्रमोद पहलवान,कपिल नागर,सोहनपाल , केसव नागर , देवा योगी , यश पंडित ,अनुराग शर्मा ,विवेक शर्मा, धर्म प्रजाति, लकी कश्यप, आकाश सागर, मोनु राजपूत, विपिन,कर्ण आर्य, अभिषेक नागर, आदि ठाकुर, लक्ष्य सैनी, निखिल तोमर, दीपांशु यादव, गोरव पुंडीर, वरुण शर्मा ,मनीष चौधरी,,धर्मेंद्र,अनुभव गर्ग, राजू जोगी, अनोखे लाल, गोलू ,कुणाल, तोशी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दनकौर कस्बे में हुई । जिसकी अध्यक्षता बालकिशन प्रधान व संचालन जिला अध्यक्ष अवनेश नायक ने किया । राष्ट्रीय विचारक महावीर सिंह ने राष्ट्र एवं धर्म के प्रति युवाओं को जागरूक किया और आने वाली विजयदशमी पर सभी को पूजन करने का आह्वान किया । इस मौके पर त्रिलोक गुर्जर नवादा शिव सेना छोड़ सेकंडों कार्यकर्ताओं के साथ बजंरग दल में शामिल हुए । त्रिलोक गुर्जर बजरंग दल का जिला गो रक्षा प्रमुख गौतम बुद्ध नगर घोषित किया गया । जिला गो रक्षा प्रमुख मनोनीत होने पर त्रिलोक गुर्जर ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी हैं उसका पूरी निष्ठा के साथ पालन करूंगा और देश धर्म और गौ माता के लिए पूरा जीवन अर्पित है करूंगा । इस मौके पर डॉ कृष्ण मालिक, रामनिवास नागर, भभूति नागर, संजय नागर, विनोद नागर, तनिष शर्मा, संजय ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, जितेंद्र कनारसी, सोनु नागर, मेज़र नागर, गोरव अमरपुर ,गोविंदा राजपुर, सुभाष सिंह ,सोनु गोड़, दीपांशु शर्मा, आकाश गुर्जर, अंकित नागर ,मनोज नागर, सरवन अवाना, प्रमोद पहलवान,कपिल नागर,सोहनपाल , केसव नागर , देवा योगी , यश पंडित ,अनुराग शर्मा ,विवेक शर्मा, धर्म प्रजाति, लकी कश्यप, आकाश सागर, मोनु राजपूत, विपिन,कर्ण आर्य, अभिषेक नागर, आदि ठाकुर, लक्ष्य सैनी, निखिल तोमर, दीपांशु यादव, गोरव पुंडीर, वरुण शर्मा ,मनीष चौधरी,,धर्मेंद्र,अनुभव गर्ग, राजू जोगी, अनोखे लाल, गोलू ,कुणाल, तोशी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।