Blog

*श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह*

*श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह*

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह
23 जून 2024

(आशीष सिंघल)

भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं महान राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में, उनके बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिला गौत्तम बुद्ध नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया।भाजपा के विशिष्ट लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्याम प्रशाद मुखर्जी ने अपने जीवन को देश की सेवा में समर्पित कर दिया और उनके अद्वितीय विचारों एवं कार्यों ने भारत को एक नई दिशा दी। उनके बलिदान दिवस पर हम सब मिलकर उनके प्रति अपने आदर और सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के एल्फा-1 की कॉमर्शियल मार्कीट में आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में ज़िला गौत्तम बुद्ध नगर भाजपा जिला मंत्री गुरूदेव भाटी, भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष वेदपाल सिंह डागर, भगवत प्रशाद शर्मा, योगेन्द्र पवार, सरोज देवी, भारती गुँसाईं, संजय चौहान, कमलेश, गोपाल, और अन्य विशिष्ट लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button