Blog
*दनकौर ब्रेकिंग- कस्बे में जन सेवा केन्द्र संचालक की एक्सीडेंट में दुखद मौत*
*दनकौर ब्रेकिंग- कस्बे में जन सेवा केन्द्र संचालक की एक्सीडेंट में दुखद मौत*
*दनकौर ब्रेकिंग- कस्बे में जन सेवा केन्द्र संचालक की एक्सीडेंट में दुखद मौत*
(आशीष सिंघल)
दनकौर कस्बे में माता वाली गली के जनसेवा केंद्र के संचालक दीपक कश्यप 42 वर्षीय की एक ट्रक से टक्कर लगने से दुखद मौत हुई है प्रत्यक्षदर्शी मौके पर वीडियो बनाते रहे परन्तु कोई भी हाथ मानवता के लिए आगे नहीं आया तुरन्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को पुलिस की गाड़ी में ले जाकर ग्रेटर नोएडा स्थित जिमस अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु उनकी ट्रक की पहिया उतरने से पहले ही मौत हो चुकी थी पुलिस ने मीमो बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है