*ओवरलोड ट्रक के नीचे कुचलकर जन सुविधा केंद्र संचालक की हुई दर्दनाक मौत, घायल तड़पता रहा विडियो बनाते रहे लोग*
*ओवरलोड ट्रक के नीचे कुचलकर जन सुविधा केंद्र संचालक की हुई दर्दनाक मौत, घायल तड़पता रहा विडियो बनाते रहे लोग*
ओवरलोड ट्रक के नीचे कुचलकर जन सुविधा केंद्र संचालक की हुई दर्दनाक मौत, घायल तड़पता रहा विडियो बनाते रहे लोग
(आशीष सिंघल दनकौर)
कस्बे के रीलखा रोड पर सोमवार को एक ओवरलोड ट्रक के नीचे कुचलकर जन सुविधा केंद्र संचालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
कस्बा निवासी दीपक कश्यप
(40) जन सुविधा केंद्र संचालक थे। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर वह किसी काम से पैदल ही रीलखा रोड की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि उसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ से एक ओवरलोड रफ्तार ट्रक आ रहा था। जिसकी चपेट में आकर वह उसके टायर के नीचे बुरी तरह से कुचल गए। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी ट्रक चालक को लोगों ने मौके से ही पकड़ लिया। जिसको बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि जब ट्रक के नीचे जन सुविधा केंद्र संचालक कुचला था। उससे करीब आधे घंटे तक लोगों ने उनको अस्पताल नहीं पहुंचा। बल्कि तमाशबीन बनकर तड़पते हुए की खड़े होकर मोबाइल से विडियो बनाते रहे। बाद में सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। जिसके एक बेटा और बेटी दो बच्चे भी है। घर में वह अकेले कमाने वाले थे। जिनके पिता की भी कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। जिनकी मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे से होकर ओवरलोड ट्रक जाते हैं। जिनकी वजह से हादसे होते रहते हैं। जिनकी तरफ स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
-मुनेंद्र सिंह, एसएचओ, दनकौर।