*दिल्ली: कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी*
*दिल्ली: कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी*
*दिल्ली: कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी*
दिल्ली में बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हादसा हो गया। पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से भर गया। इससे वहां कई छात्र फंस गए। पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। कोचिंग सेंटर में राहत और बचाव का कार्य जारी है।
दिल्ली: कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी
दिल्ली में बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हादसा हो गया। पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से भर गया। इससे वहां कई छात्र फंस गए। पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। कोचिंग सेंटर में राहत और बचाव का कार्य जारी है।
दिल्ली: कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी
हर साल बारिश में हमें सड़क पर घुटने पर पानी से होकर कोचिंग जाना पड़ता है। यह रूल है कि बेसमेंट में कोचिंग चल ही नहीं सकता। इसके बाद भी यहां सैकड़ों लाइब्रेरी और कोचिंग बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं। आज पानी भरने की घटना से छात्रों की मौत हुई, कल आग की घटना से मौतें होंगी।
राहुल यादव, छात्र
देश के टॉप ब्रेन वाले स्टूडेंट्स की जान से खिलवाड़…
अंग्रेजी माध्यम से UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले लगभग दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स ओल्ड राजेन्द्र नगर, पटेल नगर और करोल बाग इलाके में रहते हैं। ये तीनों ही यहां रेजिडेंशल इलाके हैं। हाल ही में नॉर्थ कैंपस एरिया में बारिश के बाद करंट लगने से एक स्टूडेंट की मौत और फिर शनिवार को यहां के कोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना के बाद 3 स्टूडेंट्स की मौत से यहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स दहशत में हैं। यहां तैयारी करने आए छात्र देविश ने बताया कि हाल ही के दिनों बारिश के बाद करंट लगने से एक स्टूडेंट के मौत की घटना से हम लोग काफी डरे हुए थे। वहीं, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से दो स्टूडेंट्स के मौत ने हिला कर रख दिया है। देविश बताते हैं कि हम लोग यहां कमरे का 20 हजार रुपए किराया देते हैं और लाखों की फीस देते हैं। देशभर के क्रीम ब्रेन वाले स्टूडेंट यहां तैयारी के लिए आते हैं लेकिन हमारी जान की परवाह न कोचिंग वालों को है और न ही सरकार को
बीजेपी पार्षद 15 साल से क्या कर रहे थे : आप विधायक
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि ये लो लाइन एरिया है. इसी लाइन से पानी बहता है. या तो नाला या सीवर टूट गया है और पानी बेसमेंट में भर गया है… टीमें अपना काम कर रही हैं… बीजेपी को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया. पिछले 15 साल से ये पार्षद हैं, नाला क्यों नहीं बना. एक साल में सारे नाले नहीं बन सकते. राजनीति की जरूरत नहीं है।
एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना से आक्रोशित छात्रों के एक समूह ने उस जगह के बाहर एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जहां एक कोचिंग क्लास के बेसमेंट में पानी भर गया था। हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है।
बेसमेंट में तेजी से भरा पानी
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम.हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें शाम सात बजे एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की सूचना मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट पानी से कैसे भर गया। ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिसकी वजह से कुछ लोग अंदर फंस गए।