Blog

*विवाहिता के आत्महत्या करने से परिवार में छाया मातम*

*विवाहिता के आत्महत्या करने से परिवार में छाया मातम*

विवाहिता के आत्महत्या करने से परिवार में छाया मातम

(आशीष सिंघल)

दनकौर : कोतवाली क्षेत्र के सालारपुर गांव में शनिवार को एक विवाहिता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला छह माह की गर्भवती थी। घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मृतक के मायके वालों द्वारा कोई लिखित शिकायत नही की गई है।
मिली जानकारी अनुसार, सालारपुर गांव के रहने वाले अमित की शादी करीब आठ माह पहले मथुरा की रहने वाली 20 वर्षीय गुड़िया ( परिवर्तित नाम ) के साथ हुई थी। बताया जाता है कि विगत कुछ दिन से परिवार में मामूली क्लेश चल रहा था। शनिवार को जब परिवार के लोग किसी काम के चलते घर से बाहर गये हुए थे। इसी दौरान गुड़िया द्वारा कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार में मातम पसर गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की गई। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि यदि मायके पक्ष के लोग शिकायत देते हैं तो जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button