Blog

*प्रवासी भारतीय महिला (NRI) की शिकायत पर सब रजिस्ट्रार समेत चार पर केस दर्ज*

*प्रवासी भारतीय महिला (NRI) की शिकायत पर सब रजिस्ट्रार समेत चार पर केस दर्ज*

प्रवासी भारतीय महिला (NRI) की शिकायत पर सब रजिस्ट्रार समेत चार पर केस दर्ज

(आशीष सिंघल)

दनकौर : क्षेत्र स्थित यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18 में एक प्रवासी भारतीय बुजुर्ग महिला द्वारा 300 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड खरीदा गया था। महिला का आरोप है कि तीन लोगों ने सब रजिस्ट्रार से सांठगांठ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके भूखंड को अन्य व्यक्ति को बेच दिया। महिला की शिकायत के आधार पर न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपितों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
मूलरूप से पंजाब की रहने वाली 70 वर्षीय महिला बिंदु वी नागपाल ने बताया कि वह यूएसए की नागरिक है। उसका कहना है कि करीब 10 वर्ष पहले उसके यमुना के सेक्टर 18 में एक 300 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड खरीदा था। उनका कहना है कि यह भूखंड दिल्ली के रहने वाले कमल बत्रा और राहुल शर्मा द्वारा दिलाया गया था। आरोप है कि उक्त भूखंड की रजिस्ट्री का बहाना बनाकर पीड़िता को वर्ष 2023 में रजिस्ट्रार कार्यालय पर बुलाया गया जहां रजिस्ट्री के नाम पर पीड़िता से अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए गये। पीड़िता का कहना है कि इसके कुछ दिन बाद दोनों आरोपितों ने एक अधिवक्ता और सब रजिस्ट्रार से सांठगांठ कर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूखंड को अन्य व्यक्ति को बेच दिया। इस दौरान गवाहों के भी कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत किये गए। कुछ माह पहले ही महिला को इसकी जानकारी होने पर पुलिस से मामले की शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हो सकी। बाद में प्रवासी महिला ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर सब रजिस्ट्रार समेत चार आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य गम्भीर धाराओं में दनकौर कोतवाली पर केस दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button