Blog

*सास को भगाने वाले दामाद* *की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ*…

*सास को भगाने वाले दामाद* *की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ*...

Powered by myUpchar

*सास को भगाने वाले दामाद*
*की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ*…
A Report by:
Journalist Neeraj Pratap Singh
सास को भगाने वाले दामाद की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ…
Last Updated:

April 10, 2025, 12:14 IST


जब घर में बेटी पैदा होती है तो मां-बाप बचपन से ही उसके शादी को लेकर न जानें क्या क्या तकलीफ सहकर पैसे बचाने लगते हैं. मगर, अब एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. अब दामाद अपने ससुर को धमकी दे रहा है.
सास को भगाने वाले दामाद की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ…
सास संग भागे दामाद ने ससुर को दी धमकी.
हाइलाइट्स
दामाद ने ससुर को धमकी दी.
दुल्हन के गहने और पैसे लेकर भागी सास.
अलीगढ़: अलीगढ़ में हाल ही में एक मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. इतना ही नहीं, अब दामाद ने अपने ससुर या बोले तो अपनी प्रेमिका के पति को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि 20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ इसे. दोबारा फोन मत करना. परेशान ससुर ने पुलिस से मदद मांगी है. उनका कहना है कि हमने तो उसी दिन बीवी से रिश्ता तोड़ दिया था, जब वो अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई थी.

कोई मां ऐसा नहीं करतीअलीगढ़ में ये अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. यहां शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर फुर्र हो गया. परिवार को जब दोनों की करतूत पता चली तो उनके होश उड़ गए. दुल्हन ने कहा- मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती. मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता. दुल्हन के पिता ने कहा- मेरी पत्नी दुल्हन के गहने और लाखों का कैश लेकर भागी है. हमें बस वो वापस चाहिए. उसे जहां और जिसके साथ भी रहना है, वो रहे. मेरी तरफ से हमारा रिश्ता अब खत्म.

रोमांस करती दिखी दामाद संग भागी सास, तस्वीर देख आगबबूला हुई दूल्हन, फिर…

इसके बाद दुल्हन के पिता जितेंद्र ने आरोप लगाया कि दामाद को जब उन्होंने फोन किया तो वो उन्हें हड़काने लगा. पहले तो बोला कि मेरे साथ तुम्हारी बीवी नहीं है. फिर उसने स्वीकार कर लिया की मेरी बीवी उसी के साथ है. दामाद ने ससुर से कहा- हां वो मेरे ही साथ है. 20 साल तक साथ में रह लिए ना तुम इसके, अब तुम उसे भूल जाओ.

यह है पूरा मामला
बता दें, मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए. अब परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

#Aligarh: जब घर में बेटी पैदा होती है तो मां-बाप बचपन से ही उसके शादी को लेकर न जानें क्या क्या तकलीफ सहकर पैसे बचाने लगते हैं. मगर, अब एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. अब दामाद अपने ससुर को धमकी दे रहा है
#हाइलाइट्स
दामाद ने ससुर को धमकी दी.
दुल्हन के गहने और पैसे लेकर भागी सास.
अलीगढ़: अलीगढ़ में हाल ही में एक मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. इतना ही नहीं, अब दामाद ने अपने ससुर या बोले तो अपनी प्रेमिका के पति को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि 20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ इसे. दोबारा फोन मत करना. परेशान ससुर ने पुलिस से मदद मांगी है. उनका कहना है कि हमने तो उसी दिन बीवी से रिश्ता तोड़ दिया था, जब वो अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई थी.

कोई मां ऐसा नहीं करतीअलीगढ़ में ये अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. यहां शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर फुर्र हो गया. परिवार को जब दोनों की करतूत पता चली तो उनके होश उड़ गए. दुल्हन ने कहा- मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती. मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता. दुल्हन के पिता ने कहा- मेरी पत्नी दुल्हन के गहने और लाखों का कैश लेकर भागी है. हमें बस वो वापस चाहिए. उसे जहां और जिसके साथ भी रहना है, वो रहे. मेरी तरफ से हमारा रिश्ता अब खत्म.
जब घर में बेटी पैदा होती है तो मां-बाप बचपन से ही उसके शादी को लेकर न जानें क्या क्या तकलीफ सहकर पैसे बचाने लगते हैं. मगर, अब एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. अब दामाद अपने ससुर को धमकी दे रहा है.
सास को भगाने वाले दामाद की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ…
सास संग भागे दामाद ने ससुर को दी धमकी.
हाइलाइट्स
दामाद ने ससुर को धमकी दी.
दुल्हन के गहने और पैसे लेकर भागी सास.
अलीगढ़: अलीगढ़ में हाल ही में एक मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. इतना ही नहीं, अब दामाद ने अपने ससुर या बोले तो अपनी प्रेमिका के पति को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि 20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ इसे. दोबारा फोन मत करना. परेशान ससुर ने पुलिस से मदद मांगी है. उनका कहना है कि हमने तो उसी दिन बीवी से रिश्ता तोड़ दिया था, जब वो अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई थी.

कोई मां ऐसा नहीं करतीअलीगढ़ में ये अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. यहां शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर फुर्र हो गया. परिवार को जब दोनों की करतूत पता चली तो उनके होश उड़ गए. दुल्हन ने कहा- मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती. मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता. दुल्हन के पिता ने कहा- मेरी पत्नी दुल्हन के गहने और लाखों का कैश लेकर भागी है. हमें बस वो वापस चाहिए. उसे जहां और जिसके साथ भी रहना है, वो रहे. मेरी तरफ से हमारा रिश्ता अब खत्म.

Related Articles

Back to top button