Blog

*4 दरिंदो ने रात भर लड़की को नोंचा*

*4 दरिंदो ने रात भर लड़की को नोंचा*

Powered by myUpchar

🆚बनारस के बाद अब कानपुर?

4 दरिंदो ने रात भर लड़की को नोचा


……………………..

UP के बनारस में 19 साल की युवती से सात दिनों तक 23 युवकों द्वारा की गई दरिंदगी के बाद अब कानपुर में किशोरी से चार युवकों ने गैंगरेप किया । कानपुर के घाटमपुर में दरिंदों ने हर पार कर दी। सत्यम नाम का युवक किशोरी को अगवा कर कार से सुनसान जगह पर ले गया और दोस्तों को भी बुला लिया। रात भर उसके साथ गैंगरेप किया। बदहवास हालत में उसे सड़क किनारे छोड़कर सभी फरार हो गए। गांव वालों ने किशोरी के बताए फोन नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर शहर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सत्यम पुत्र लाखन निवासी पुरवा समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button