Blog

*दनकौर ब्रेकिंग- घरों से चोरी करने वाले गिरोह का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी पर करीब 15 केस दर्ज*

*दनकौर ब्रेकिंग- घरों से चोरी करने वाले गिरोह का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी पर करीब 15 केस दर्ज*

घरों से चोरी करने वाले गिरोह का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी पर करीब 15 केस दर्ज है

(आशीष सिंघल)


दनकौर कोतवाली पुलिस ने घरों से चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने दनकौर में एक डॉक्टर पर चोरी का विरोध करने पर कई दिन पहले हमला भी अपने साथियों के साथ कर दिया था। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस टीम यमुना एक्सप्रेसवे के सलारपुर अंडरपास के नजदीक गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर जा रहे एक युवक को पुलिस ने रुकने को कहा तो आरोपी भागने लगा। शक होने पर पुलिस आरोपी का पीछा किया, तो इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बचाव के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान बुलंदशहर निवासी मोहित उर्फ भीम के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 29 दिसंबर को दनकौर के क्लीनिक संचालक डॉक्टर हितेश सिंह के घर में चोरी का प्रयास किया था। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इस दौरान आरोपी पीड़ित परिवार को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर कई कोतवाली में 15 आपराधिक केस दर्ज है। जिसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही हैम कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button