Blog
*सुरेश गंगल बने नोएडा वैश्य संगठन के पहासू नगर अध्यक्ष…*
*सुरेश गंगल बने नोएडा वैश्य संगठन के पहासू नगर अध्यक्ष...*
Powered by myUpchar
- सुरेश गंगल बने नोएडा वैश्य संगठन के पहासू नगर अध्यक्ष.
- (आशीष सिंघल)
पहासू,:- नोएडा वैश्य संगठन ने पहासू निवासी मा.सुरेश चंद गंगल को पहासू कार्यकारिणी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।उनके मनोनयन पर उनके समर्थकों ने खुशी मनाई एवं शुभकामनाएं दी।संगठन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल सहित कई लोगों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।सुरेश गंगल ने कहा कि मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं नोएडा वैश्य संगठन के अध्यक्ष व सभी सदस्यों का आभारी हूं।मैं समाज के विकास और कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।