Blog

*एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में रविवार को स्पोर्ट्स डे का हुआ आयोजन*

*एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में रविवार को स्पोर्ट्स डे का हुआ आयोजन*

(आशीष सिंघल)

  • ग्रेटर नोएडा के दनकौर में स्थित श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा संचालित एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को स्पोर्ट्स डे आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेशचंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के प्रेसीडेंट राम अवतार गोयल रहे। पवन कुमार (ए सी पी ट्रैफिक, गौतम बुद्ध नगर ), श्रीमती मीरा प्रूथी ( DIRECTOR, QUAD LIFESCIENCES PVT. LTD), दीपक कुमार (रिप्रेजेंटेटिव – चेयरमैन, दनकौर) विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई । इसके बाद आसमान में गुब्बारे व कबूतर छोड़े गए। विद्यालय के चारों हाउस गंगा, यमुना, सरस्वती व कावेरी के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट की गई। प्री प्राइमरी के बच्चों ने रैबिट रेस, बिस्किट रेस, ट्रांसपोर्ट रेस में भाग लिया। कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों द्वारा रेडी टू स्कूल, हुला हूप रेस, तीन टांग रेस तथा हर्डल रेस की गईं। कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया जिनमें रिले रेस, 100 मीटर व 200 मीटर रेस, गोला फेंक, लंबी कूद व रस्साकशी प्रमुख हैं।
    विद्यार्थियों ने ऑर्केस्ट्रा पर संगीत के विविध आधुनिक वाद्य यंत्रों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए लोगों को भावविभोर कर दिया।
    छोटे – छोटे बच्चों द्वारा योगा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर दर्शक व अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गए।
    बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर बच्चों ने अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया जिन्हें देखकर दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
    पिछले सत्र के टॉपर्स को लैपटॉप , मोबाइल फोन एवम् स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया।
    विद्यालय में श्री रमेशचंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा आयोजित किए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के विजेता विद्यार्थियों को भी पौधे एवं उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
    इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष, सी ए शशि गर्ग, श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष मांगलिक एवं श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि.), दनकौर के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
  • वृक्षारोपण अभियान
    एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) में वर्ष 2020 से पेड़ों व ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए श्री रमेशचंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई जिसमें विद्यार्थी प्रत्येक सत्र के प्रारंभ में एक पौधा लगाते हैं और पूरे वर्ष उस पौधे की देखभाल करते हैं। सत्र के अंत में उन विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया जाता है जो पूरे वर्ष अपने पौधे की अच्छी प्रकार से देखभाल करते हैं। यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है। इस बार भी उन सभी विद्यार्थियों को पौधे व उपहार देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने पूरे वर्ष अपने पौधे की देखभाल की। विद्यार्थियों के साथ – साथ शिक्षकों को भी उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button