Blog

*दनकौर में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में नगर पंचायत कार्यालय के पास धरने पर बैठे क़स्बे के लोग*

*दनकौर में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में नगर पंचायत कार्यालय के पास धरने पर बैठे क़स्बे के लोग*

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में नगर पंचायत कार्यालय के पास धरने पर बैठे क़स्बे के लोग
आशीष सिंघल दनकौर


कस्बे में स्थित नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड के विरोध में मंगलवार को कस्बे के लोग धरने पर बैठ गए। लोगों का आरोप है कि कई वर्षों से डंपिंग ग्राउंड को कस्बे से हटवाने की वह मांग करते आ रहे। लेकिन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से लोगों को गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते गुस्साए लोगों ने कस्बे का कूड़ा भी नहीं डालने दिया। उनका कहना कि जब तक समय तक समाधान नहीं होता, तब तक उनका अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा
नगर पंचायत के कार्यालय के पास पिछले करीब 21 वर्षों से डंपिंग ग्राउंड बना हुआ है। जिसके चारों आबादी है। जहां कूड़ा डालने की वजह से लोगों को गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ता है। जिससे लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से वह डंपिंग ग्राउंड वहां से हटाकर कस्बे के बाहर शिफ्ट करने की लोग मांग करते आ रहे। लेकिन नगर पंचायत और जिले के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई बार विभाग द्वारा आश्वासन भी दिया गया। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिसकी वजह से ही मंगलवार की सुबह कस्बे के लोग नगर पंचायत के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना है की गंदगी की वजह से आसपास में रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त है। करीब 10 दिन पहले भी विनोद नाम के व्यक्ति की पत्नी की डेंगू की बीमारी से मौत हो चुकी है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति रोष देखा जा रहा है। इस मौके पर नेमपाल भाटी, धर्मी भाटी, मोहित, बॉबी, सुभाष, राजेन्द्र, राकेश तिवारी, रत्नदेव, दयानंद, अमित नागर, दीपक, प्रेमराज, सचिन और पवन समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button