दनकौर कस्बे के समाज सेवकों ने अस्पताल से सम्बंधित शिकायत सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से की*
दनकौर कस्बे के समाज सेवकों ने अस्पताल से सम्बंधित शिकायत सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से की*
(आशीष सिंघल)
सेवा में
श्रीमान सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
बिषय- *प्रार्थी द्वारा जनहित में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में मरीजों की उपलब्ध सुविधाओं को संचालित करने के संबंध में*
महोदय प्रार्थी राजू उपाध्याय (समाज सेवक) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में जाने पर जानकारी हुई है कि उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं जैसे मलेरिया टाइफाइड सीबीसी एचआईवी एचवी एचवीएसएजी व शुगर आदि जांच और नसबंदी सहित व जननी सुरक्षा योजना मातृत्व को संचालित बीपीएम यूनिट कोतवाली पुलिस दनकौर से सम्बन्धी झगड़ा फसाद में घायल चुटैलो की मेडिकल सहित आदि सुविधाओं को बिना किसी शासनादेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा अपने निजी आदेश से बंद कर दी है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर जिले में गांव और आबादी के अनुसार जिसमें 114 गांव व कई एडिशनल पी एस सी संबंध होने के उक्त दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों की होने वाली परेशानियों की अनदेखी कर उपरोक्त सभी सुविधाओं को करीब आठ माह से बंद कर दिया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में और कौन-कौन डाक्टर तैनात है ना ही प्रार्थी और ना ही यहां पर आने वाले मरीजों को अन्य डॉक्टर के संबंध में कोई जानकारी नहीं है अब से पहले जनहित में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इन सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लिखित रूप में उपस्थित होकर की है परन्तु जिले के दोनों उच्च अधिकारियों द्वारा कोई ठोस आश्वासन दिये बिना समाज सेवियो को आश्वासन देकर टरका दिया है अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि इस शिकायत मैं पीएचसी दनकौर में बंद सुविधाओं को जनहित में तुरंत संचालित करने की कृपा करें