*जिलाधिकारी व सीएमओ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में संचालित सभी सुविधाओं को पुनः संचालित करने के संबंध में समाज सेवकों ने लगाई गुहार*
*जिलाधिकारी व सीएमओ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में संचालित सभी सुविधाओं को पुनः संचालित करने के संबंध में समाज सेवकों ने लगाई गुहार*
(आशीष सिंघल)
सेवा में
श्रीमान जिला अधिकारी महोदय
गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश
*विषय :-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में संचालित सभी सुविधाओं को पुनः संचालित करने के संबंध में*
मान्यवर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर प्राचीन व ऐतिहासिक द्रौणाचार्य नगरी के प्रांगण में स्थित है जिस पर 114 गांव के स्वास्थ्य का भार है लेकिन कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों की वजह से 114 गांव स्वास्थ्य सेवाएं विहीन होने के कगार पर है स्वास्थ्य सेवाएं जो पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर संचालित थी वह पूर्णतया बंद हैं जो की बिंदुवार है
1.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में इमरजेंसी व MLC की सुविधा संचालित थी जो कि वर्तमान में पूर्णतया बंद है।
2.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में नसबंदी हुआ करती थी जो कि वर्तमान में पूर्णतया बंद है
3.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर बीपीएम यूनिट कार्यरत थी जो की जननी सुरक्षा योजना मातृत्व लाभ व अन्य योजनाओं को संचालित करती थी वह अब पूर्णतया बंद है
4.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर ब्लड जांच जैसे मलेरिया टाइफाइड एचआईवी एचबीएसएजी एचवी शुगर सीबीसी इत्यादि की जांच होती थी लेकिन आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर मलेरिया को छोड़कर सभी जांच पूर्णतया बंद है
अतः मान्यवर से प्रार्थना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर इन सभी सुविधाओं को पुनः संचालित करने का कष्ट करें जिससे सभी क्षेत्रवासी स्वास्थ सेवाएं से लाभान्वित हो सके