Blog

*किसान से कथित तौर पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल*

*किसान से कथित तौर पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल*

किसान से कथित तौर पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो प्रसारित

(आशीष सिंघल)

दनकौर : क्षेत्र के चीती गांव के किसान से कथित तौर पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। किसान का आरोप है कि उसके 812 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा दिलाने का आश्वासन देकर विगत तीन वर्ष में लेखपाल और तहसीलदार मिलकर एक लाख से अधिक रुपये ऐंठ चुके हैं।
किसान सुरेंद्र ने बताया कि गांव में उसकी करीब 812 वर्ग मीटर जमीन है। इस जमीन को लेकर परिवार के लोगों से विगत तीन वर्ष से विवाद चल रहा है। कई बार जिले के अधिकारियों से जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर शिकायत की गई है लेकिन समाधान नही हुआ। बाद में एक लेखपाल ने जमीन पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया और बतौर रिश्वत कई हजार रुपये ले लिये लेकिन इसके बावजूद भी कब्जा नही मिल सका। पीड़ित किसान का कहना है कि लेखपाल द्वारा स्वयं और तहसीलदार के लिये कहकर कई बार मे एक लाख से अधिक रुपये रिश्वत के तौर पर लिए जा चुके हैं। करीब छह दिन तंग आकर किसान ने लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत देते समय वीडियो बना लिया। प्रसारित वीडियो में लेखपाल 12 हजार रुपये की मांग करता देखा जा रहा है जबकि किसान द्वारा 10 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। साथ ही लेखपाल शेष दो हजार रुपयों को बाद में दे देने का दवाब बना रहा है। किसान से रुपये लेने के बाद आरोपित लेखपाल अपनी कार में सवार होकर चला जाता है। छह दिन तक भी समस्या का समाधान नही होने पर किसान ने सोमवार को लेखपाल द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होने के बाद से लोगों द्वारा राजस्व अधिकारियों के कामकाज की जमकर आलोचना की का रही है।

Related Articles

Back to top button