*प्राइवेट लाइनमैन के खिलाफ एसडीएम, एसडीओ, ने लिया संज्ञान किया बर्खास्त* *प्राइवेट लाइनमैन के बर्खास्त होने के बाद नगर वासियो में खुशी का माहौल*
*प्राइवेट लाइनमैन के खिलाफ एसडीएम, एसडीओ, ने लिया संज्ञान किया बर्खास्त* *प्राइवेट लाइनमैन के बर्खास्त होने के बाद नगर वासियो में खुशी का माहौल*
*प्राइवेट लाइनमैन के खिलाफ एसडीएम, एसडीओ, ने लिया संज्ञान किया बर्खास्त*
*प्राइवेट लाइनमैन के बर्खास्त होने के बाद नगर वासियो में खुशी का माहौल*
*——————————————*
*========*
शिकारपुर (रीशू कुमार)
नगर के विघुत विभाग में प्राइवेट लाइनमैन राकेश कुमार, अब से पूर्व में नगर में कनेक्शन देने के नाम पर उपभोक्ताओं से कर रहा था अवैध वसूली जिसके चलते बुधवार को शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल, को भारतीय हलधर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया था ज्ञापन जिस पर तत्काल रूप से संज्ञान लेते हुए शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल, और शिकारपुर एसडीओ रामआशीष यादव, द्वारा प्राइवेट लाइनमैन राकेश कुमार, को किया बर्खास्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली करने का करता था काम जिसके बाद जब उपभोक्ता अवैध वसूली की शिकायत करने की प्राइवेट लाइनमैन राकेश कुमार, को देते थे चेतावनी तो प्राइवेट लाइनमैन राकेश कुमार, द्वारा कनेक्शन न किए जाने की दी जाती थी उपभोक्ताओं को धमकी अब से पूर्व में सोशल मीडिया, फेसबुक, और ट्विटर, पर खूब हुआ था प्राइवेट लाइनमैन राकेश कुमार, वायरल वहीं अधिकारियों से अपने मनमाने काम करने की भी उपभोक्ताओं को प्राइवेट लाइनमैन, देता था धमकी जिसके चलते उपभोक्ता कई बार पैसे देने को हो जाते थे मजबूर शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल, ने तत्काल प्रभाव से शिकारपुर विघुत विभाग के एसडीओ रामआशीष यादव, को आदेश दिया कि तत्काल प्रभाव से प्राइवेट लाइनमैन राकेश कुमार, को बर्खास्त किया जाये और भविष्य में नगर में विघुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ घुमता नहीं दिखाई दे दिखाई देता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी ।