Blog

*पौधरोपण के लिए महाअभियान का हुआ शुभारंभ*

*पौधरोपण के लिए महाअभियान का हुआ शुभारंभ*

पौधरोपण के लिए महाअभियान का शुभारंभ हुआ

(आशीष सिंघल)

*भारत युवा परिषद संस्था* द्वारा आज 26/07/2024 सेक्टर 138 नोएडा में पौधे लगाए गये
इस नेक कार्य में A.G एनवायरो नोएडा अथॉरिटी सभी का सहयोग रहा
इस मौके पर आदेश त्यागी ने कहा की हम सभी को रोड के किनारे फुटपाथ पर ज्यादा से ज्यादा फलों फलदार वृक्ष लगाने चाहिए जिससे कि आने-जाने वाले पैदल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा फल मिल सके और वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं छाया देते हैं

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे
समाज में अच्छे कार्य करने वाले साथियों को सम्मान के रूप में पौधे भी भेंट किए।

आदेश कौशिक (अध्यक्ष भारत परिषद ) ने सभी से आव्हान किया कि अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल बनाने के लिए इस महाभियान से जुड़ें। इसलिए हम सभी को बरसात के टाइम वृक्षारोपण करना चाहिए
इस नेक कार्य में दिनेश भाटी (मंडल अध्यक्ष कासना बीजेपी) राजेश सूरी (डे नाइट संस्था) , राहुल राठी ,तेजवीर भाटी,जोनी त्यागी, विक्रम भाटी,आशीष,दीपक भाटी, शहनवाज,पंकज (A.G एनवायरो),लक्की त्यागी, गीता त्यागी (महिला अध्यक्ष जिला गाजियाबाद),संजीव आदि सभी ने अपना कीमती समय दिया

Related Articles

Back to top button