Blog
सरेशाम दबंगई !* *सैकड़ों वर्ष पुराने गुरुद्वारा कब्जा करने भूमाफियाओं व अराजक तत्वों के साथ पहुंचे सपा नगर अध्यक्ष !* मुख्य सेवादार को बंधक बनाया। तोड़ा गुरुद्वारे के कमरे का ताला !*
सरेशाम दबंगई !* *सैकड़ों वर्ष पुराने गुरुद्वारा कब्जा करने भूमाफियाओं व अराजक तत्वों के साथ पहुंचे सपा नगर अध्यक्ष !* मुख्य सेवादार को बंधक बनाया। तोड़ा गुरुद्वारे के कमरे का ताला !*

Powered by myUpchar
*सुल्तानपुर शहर में सरेशाम दबंगई !*
*लखनऊ नाका के सैकड़ों वर्ष पुराने गुरुद्वारा कब्जा करने भूमाफियाओं व अराजक तत्वों के साथ पहुंचे सपा नगर अध्यक्ष !*
- मुख्य सेवादार को बंधक बनाया।
तोड़ा गुरुद्वारे के कमरे का ताला !
किराएदार समेत सेवादार को दी जल्द गुरुद्वारा खाली करने की धमकी !
सेवादार मुक्तेश्वर नाथ की तहरीर पर सपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी राजू, संतोष अग्रहरि, लोकनाथ अग्रहरि, अक्षांश , धर्म प्रकाश, शीतल दास व ओपी यादव सहित १५ लोगों पर केस दर्ज !
शहर कोतवाल धीरज कुमार के निर्देश पर एफआईआर दर्ज
सनद रहे प्रशासन की जांच में हो चुकी है गुरुद्वारे का जमीन कारोबारियों द्वारा फर्जी बैनामा कराए जाने की पुष्टि ।
तहसीलदार सदर ने डीएम कुमार हर्ष को गत ५ अगस्त को भेजी है तदनुसार कार्रवाई किये जाने के लिये रिपोर्ट।