*पुलिस ने कहा, कल भारत बंद है इसलिए कार्यवाही परसों होगी*
*पुलिस ने कहा, कल भारत बंद है इसलिए कार्यवाही परसों होगी*
पुलिस ने कहा, कल भारत बंद है इसलिए कार्यवाही परसों होगी
दनकौर : कोतवाली पुलिस पर एक फरियादी द्वारा गम्भीर आरोप लगाया गया है। मंगलवार को मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे एक पीड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की गई। आरोप है कि पुलिस द्वारा बुधवार को भारत बंद का हवाला देकर बृहस्पतिवार को कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई है।
दरअसल क्षेत्र के मुतेना गांव के एक व्यक्ति द्वारा विगत 15 अगस्त को पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया गया था। घटना के बाद से ही पीड़ित कानूनी कार्यवाही के लिये कोतवाली के चक्कर लगा रहा है लेकिन केस दर्ज नही हो पा रहा है। मंगलवार को पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई जहां से कार्रवाई का आश्वासन देकर वापिस दनकौर कोतवाली भेज दिया गया। पीड़ित का कहना है कि इसके बावजूद भी कोई कानूनी कार्रवाई नही हुई है।
पीड़ित रिंकू का कहना है कि वह किसान है । 15 अगस्त की सुबह जब वह अपने खेत पर जा रहा था इसी दौरान गांव के ही एक परिवार के चार लोगों ने रंजिशन उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पीड़ित को काफी चोटें आईं। इसके बाद शिकायत करने दनकौर कोतवाली पहुंच गया। उसका कहना है कि शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। आरोप है कि शिकायत करने के बाद जब वह अपने घर वापिस आया तो उसके व पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों के साथ दोबारा मारपीट की गई। आरोप है कि घटना के बाद दवाब बनाकर एक पुलिसकर्मी द्वारा जबरन फैंसला करा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से ही वह कोतवाली के चक्कर लगा रहा है लेकिन कानूनी कार्रवाई नही हो पा रही है। मंगलवार को पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से कोतवाली पुलिस की शिकायत की गई। संबंधित अधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ित को दनकौर कोतवाली भेज दिया। पीड़ित रिंकू का आरोप है कि कोतवाली पहुंचने पर पुलिस द्वारा उसे खूब धमकाया गया। साथ ही कहा गया कि कल भारत बंद है इसलिए परसों परसों कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं। उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति को मेडिकल कराने के लिये बुलाया गया था लेकिन वह कोतवाली नही पहुंचा।