*गांव में आबादी की तोड़फोड़ का विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,-तोड़फोड़ का विरोध कर थाने का किया घेराव*
*गांव में आबादी की तोड़फोड़ का विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,-तोड़फोड़ का विरोध कर थाने का किया घेराव*
(आशीष सिंघल)
-इटेडा गांव में आबादी की तोड़फोड़ का विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज-तोड़फोड़ का विरोध करते हुए किसान सभा के जिला कार्यकारिणी सदस्य एमपी यादव सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से हुए घायल-किसान सभा के कार्यकर्ताओं में घटना से भारी रोष-किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में बिसरत थाने का किया घेराव-दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग- आबादियों के सुनवाई हो चुके प्रकरणों को जल्दी ही प्रस्तावित बोर्ड बैठक में ले जाने की मांग तेज हुई- नहीं ले जाने पर बोर्ड बैठक का विरोध करते हुए किया जाएगा आंदोलन-किसान सभा के 1 साल के लगातार आंदोलन के परिणाम में 16 सितंबर 2023 को हुए समझौते के क्रम में, हाई पावर कमेटी के गठन के क्रम में किसानों के सभी मसलों सहित आबादी के मसले का हल किया जाना अभी तक शेष है, किसान सभा ने 800 से अधिक प्रकरणो की पूरे 1 साल लगातार फरवरी महीने तक सुनवाई करवाई थी उक्त सभी प्रकरणों का बोर्ड बैठक से पास किया जाना शेष है जिन अधिकारियों ने सुनवाई की थी उनका ट्रांसफर हो गया नए अधिकारी प्रकरणों को आगे बढ़ाने से कतरा रहे हैं प्राधिकरण अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जो प्रकरण अभी लंबित हैं उनमें कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी परंतु प्राधिकरण ने अपने ही वादे का उल्लंघन करते हुए एमपी यादव की आबादी में तोड़फोड़ की है किसान सभा इस कार्रवाई की घोर निंदा करती है दोषी अधिकारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग करती है एमपी यादव की संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई की मांग करती है एवं सभी आबादी प्रकरणों को संपूर्ण रक्तबे सहित आगामी बोर्ड बैठक में पास किए जाने की मांग करती है ऐसा नहीं किए जाने पर बोर्ड बैठक का विरोध करते हुए आंदोलन किया जाएगा। आज ईटेडा गांव में एमपी यादव की आबादी की तोड़फोड़ के विरोध में सैकड़ो किसान सभा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे उन्होंने जोरदार नारेबाजी की मौके पर तोड़फोड़ हुई जगह का पुनर्निर्माण शुरू कराया किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि है करवाई प्राधिकरण की गलत सोच का नतीजा है आबादी के प्रकरणों का हल किए बिना तोड़फोड़ नहीं किए जाने का वादा किया गया था हम इस कार्यवाही की घोर निंदा करते हैं किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि एमपी यादव की आबादी पुश्तैनी आबादी है यह किसी के बाप दादा की आबादी नहीं है प्राधिकरण गांव में घुसकर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा है किसानों के पुश्तैनी जमीनों को ले लिया गया अब उनकी आबादियां भी खतरे में है किसान सभा हर तरह का खतरा उठाने को तैयार है मगर किसानों की किसी भी आबादी को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। किसान सभा एवं किसानों के दबाव में बिसरख एसीपी ने पीड़ित किसान एमपी यादव का मेडिकल कराया और तहरीर प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आज के धरना प्रदर्शन आंदोलन में सुशील सुनपुरा मोनू मुखिया शिशांत भाटी संदीप भाटी प्रशांत भाटी सुरेश यादव निशांत रावल सुधीर रावल केशव रावल भोजराज रावल सुरेंद्र भाटी मनोज प्रधान पप्पू ठेकेदार अजय पाल भाटी यतेंद्र मैनेजर, सूले यादव, देशराज राणा गुरप्रीत एडवोकेट अशोक भाटी विनोद भाटी मोहित नागर मोहित भाटी मोहित यादव सुरेश यादव गवरी मुखिया दुष्यंत सेन नरेश नागर कुलदीप भाटी रणपाल गुर्जर निरंकार प्रधान संतराम प्रधान श्याम सिंह प् जोगेंद्री देवी पूनम देवी रईसा बेगम एवं सैकड़ो महिला पुरुष किसान सभा के कार्यकर्ता तोड़फोड़ लाठीचार्ज के विरोध में इटेड़ा गांव में शामिल रहे