Blog
*स्कूल के अंदर हत्या! 12वीं के छात्र को स्कूल प्रबंधक के बेटे ने मारी गोली*
*स्कूल के अंदर हत्या! 12वीं के छात्र को स्कूल प्रबंधक के बेटे ने मारी गोली*

Powered by myUpchar
*स्कूल के अंदर हत्या! 12वीं के छात्र को स्कूल प्रबंधक के बेटे ने मारी गोली*
वाराणसी। के शिवपुर में स्थित ज्ञानदीप स्कूल में सनसनीखेज वारदात—स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र को सिर में गोली मार दी। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई।
घटना के बाद स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र और स्कूल प्रिंसिपल फरार हैं। मृत छात्र सिंधोरा निवासी वकील कृपाशंकर का बेटा था, जो स्कूल के पास ही रहता था।
कृपाशंकर का आरोप है कि रामबहादुर, राज विजेंद्र और प्रिंसिपल ने मिलकर छात्र को बुलाया और साजिश के तहत गोली मार दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, इलाके में तनाव का माहौल है।
वाराणसी: स्कूल परिसर में छात्र की गोली मारकर हत्या, स्कूल संचालक और बेटा फरार।