Blog

*दनकौर कस्बे में बिजली विभाग का अंतिम मौका ओटीएस की कराने वालों की लग रही भीड़ छूट पाने का सुनहरी मौका*

*दनकौर कस्बे में बिजली विभाग का अंतिम मौका ओटीएस की कराने वालों की लग रही भीड़ छूट पाने का सुनहरी मौका*

*दनकौर कस्बे में बिजली विभाग का अंतिम मौका ओटीएस की कराने वालों की लग रही भीड़ छूट पाने का सुनहरी मौका*

(आशीष सिंघल)

दनकौर कस्बे में कल सायं बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से कस्बे तथा आसपास के क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं से अपील की हैं अपने अपने बिजली के बिल जमा कराए तथा भारी छूट का लाभ उठायें इस मौके पर एसडीओ विनय कुमार, जेई मनजीत सिंह, कौशल बाबू, मुकुल सैनी, ब्रजेश नागर, राहुल नागर, अमित नागर, महेंद्र, व विकास आदि बिजली विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है

Related Articles

Back to top button