Blog

*किसान एकता संघ ने किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर NPCL कम्पनी को दिया ज्ञापन*

*किसान एकता संघ ने किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर NPCL कम्पनी को दिया ज्ञापन*

किसान एकता संघ ने किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर NPCL कम्पनी को दिया ज्ञापन ।

(आशीष सिंघल)

आज दिनांक 29 अगस्त को किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा व जिलाध्यक्ष पप्पे नागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विक्रम नागर के नेतृत्व में नॉलेज पार्क 3 स्तिथ NPCL के कार्यालय पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय किसानों की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन NPCL के सुबोध त्यागी को सौंपा ।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के मीटर उतरे जाए और बिल पहले की तरह फिक्स किया जाए किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाए मीटर हटाए जाए,ग्रामीण क्षेत्र में लगे लोहे के पोलो को बदलकर पत्थर के पोल लगाए जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके, डूब क्षेत्र में जितनी भी कालोनी है सभी को कनेक्शन व बिजली आपूर्ति दी जाए,सभी धार्मिक स्थलों पर फ्री कनेक्शन देकर बिजली फ्री दी जाए,किसानों को अस्थाई कनेक्शन 6माह के लिए 6 हजार रूपये में दिया जाए,किसानों पर दर्ज फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे तत्काल प्रभाव से खत्म किए जाए,सभी 11 सूत्रीय मांगों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।
इस दौरान जिला प्रभारी प्रिन्स शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय किसानों के साथ NPCL द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को संगठन बिलकुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा ।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण चौधरी ने बताया कि अगर 20 दिनों में 11 सूत्रीय मांगो का निस्तारण NPCL द्वारा नही किया गया तो आगामी 18 सितम्बर को किसान एकता संघ क्षेत्रीय किसानों के साथ NPCL के KP 4 ऑफिस पर महापंचायत करेंगे ।
इस दौरान श्रीकृष्ण, विक्रम नागर,मनीष नागर, देवेन्द्र नागर,उम्मेद एडवोकेट,ओमवीर समसपुर,राकेश नागर, अरविन्द सेक्रेटरी,नीरज कसाना,जाफर खान,शिवम शर्मा,दुर्गेश शर्मा, सल्लन खान,मेहरबान अली,बिट्टू नागर,सतवीर भाटी, देवेन्द्र भाटी,तेजा गुर्जर,विकास फागना,नीतू,राकेश नागर,परवेज खान,गोलू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button