Blog

*भाकियू लोकशक्ति आगामी पांच सितंबर को बिजली घर पर करेंगी पंचायत*

*भाकियू लोकशक्ति आगामी पांच सितंबर को बिजली घर पर करेंगी पंचायत*

Powered by myUpchar

(आशीष सिंघल)

 

आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की बैठक सलारपुर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  प्रताप नागर के निवास पर हुई  राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्यौराज

सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उदयभान मलिक ने की तथा संचालन प्रेमपाल नागर ने किया बैठक में फैसला लिया गया कि बिजली विभाग की तरफ से रबूपुरा और दनकौर क्षेत्र में काफी समस्याएं हैं जैसे की बिलों में गड़बड़ी होना जिन टुवल के कनेक्शन 2009 मै काट दिए गए थे उनका आज भी बिल आ रहा है सालारपुर बिजली घर पर कई कई दिन तक बिजली नहीं आती जिससे गर्मी के कारण ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं आदि समस्याओं को लेकर 5 /9 /2024 दिन बृहस्पतिवार को बिजली घर दनकौर पर पंचायत का आयोजन किया जाएगा यदि समस्याओं का निवारण किया जाता है तो ठीक है वरना यह निश्चित कालीन धरना पर बैठ जाएंगे जिसमें रबूपुरा और दनकौर के विद्युत संबंधित अधिकारी मौजूद रहना जरूरी है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी आज की बैठक में काफी लोग मौजूद रहे मास्टर श्योराज़ सिंह, प्रेमपाल नागर, प्रताप नागर, योगेन्द्र,बलराज, आसिफ, रंजीत, इलियास, नरसिंग पाल मीना, अहमद खान, राजेन्द्र मलिक डा मुकेश, डा अभिषेक किरनपाल, सतीस, बले, मांगेराम मोदी आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button