*बिग ब्रेकिंग- पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल, कार्यकर्ताओं के सामने बोले- दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा*
*बिग ब्रेकिंग- पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल, कार्यकर्ताओं के सामने बोले- दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा*
पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल, कार्यकर्ताओं के सामने बोले- दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा*
(आशीष सिंघल)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। लुटियंस जोन में पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय पर सीएम अरविंद केजरीवाल के विचारों को सुनने के लिए पूरी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे हैं। इस दौरान दिल्ली सीएम ने लेटर बम फोड़ते हुए एलजी पर हमला बोला है।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रविवार को रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने भारत माता की जय का नारा लगाकर संबोधन शुरू किया। दिल्ली सीएम ने ‘लेटर बम’ फोड़ते हुए पीएम मोदी और एलजी पर तीखा हमला बोला है।
जेल में भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी- केजरीवाल
उन्होंने कहा, “मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं, उनका हम सब पर बहुत आशीर्वाद रहता है। उसकी बदौलत हम अपने इतने बड़े दुश्मनों से लड़ पा रहा हूं। जेल में बहुत समय मिला सोचने का, किताबें पढ़ने का, भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी है। आप लोग भी जरूर पढ़ना।”