*अवैध आटो स्टैंड से दनकौर में जाम, ऑटो चालकों की दबंगई से लोग परेशान*
*अवैध आटो स्टैंड से दनकौर में जाम, ऑटो चालकों की दबंगई से लोग परेशान*

Powered by myUpchar
अवैध बस स्टैंड से दनकौर में जाम, ऑटो चालकों की दबंगई से लोग परेशान
(आशीष सिंघल दनकौर)


कस्बे के बिहारी चौक के पास अवैध रूप से संचालित बस स्टैंड स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। यहां ऑटो चालकों ने तिराहे पर कब्जा जमा रखा है, जिससे पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। इस स्थान से सैकड़ों की संख्या में ऑटो ग्रेटर नोएडा के परी चौक, कासना, तुगलपुर और जगत फार्म जैसे प्रमुख जगहों के लिए आते-जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्धारित बस स्टैंड न होने के कारण ऑटो चालक मुख्य सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इससे सुबह और शाम के समय भारी जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि ऑटो चालक अन्य वाहन चालकों से मारपीट पर भी उतर आते हैं। जिससे आम लोगों में भय का माहौल बना रहता है। लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक अवैध रूप से खड़े ऑटो चालकों के खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की अनदेखी के कारण ऑटो चालकों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और उनकी दबंगई लगातार सामने आ रही है।
मुख्य सड़क पर जाम की वजह से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और कार्यालय जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को भी रास्ता मिलने में दिक्कत होती है। लोगों ने अब इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से करने का निर्णय लिया है। ताकि अवैध बस स्टैंड हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके और आम जनता को राहत मिल सके। पुलिस का कहना ऐसे ऑटो चालकों के खिलाफ पुलिस समय-समय पर कानूनी कार्रवाई करती रहती है।










