*दनकौर कस्बे से दवाई दिलाने गये बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत, पत्नी घायल*
*दनकौर कस्बे से दवाई दिलाने गये बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत, पत्नी घायल*
*दनकौर कस्बे से दवाई दिलाने गये बाइक सवार की सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल*
● (आशीष सिंघल दनकौर )
ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक रोड पर रविवार की सुबह हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी हादसे में घायल मृतक की पत्नी को इलाज ले लिये ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है।
कस्बा के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी राकेश (40 वर्ष) की पत्नी उषा कुछ दिन से पथरी के कारण बीमार थी जिसका इलाज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल से चल रहा था। पत्नी के पेट में अधिक दर्द होने के कारण रविवार की सुबह करीब पांच बजे ही दोनों पति पत्नी बाइक पर सवार होकर अस्पताल के लिये चल दिये। बताया जाता है कि जब उनकी बाइक इकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक बने रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से बचाने के चक्कर में बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में राकेश और उसकी पत्नी उषा गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिये ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी घायल पत्नी का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार शाम स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है। कोतवाली प्रभारी अनुज पंवार का कहना है कि दम्पति अस्पताल में इलाज के लिये बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। पेड़ से बाइक टकराने के कारण हादसा हुआ है।