Blog

*शनि देव मंदिर प्रांगण में समाजसेवियों नगर पंचायत सभासदों द्वारा छायादार व फलदार पौधे किये रोपित*

*शनि देव मंदिर प्रांगण में समाजसेवियों नगर पंचायत सभासदों द्वारा छायादार व फलदार पौधे किये रोपित*

(आशीष सिंघल)

एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत शनि देव मंदिर प्रांगण में समाजसेवियों नगर पंचायत सभासदों द्वारा छायादार व फलदार पौधे को मंदिर के पुजारी द्वारा संकल्प लेकर लगाया गया उपस्थित लोगों ने पौधों के बड़े होने तक उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया इस मौके पर डॉक्टर दीपक कौशिक, राकेश गोयल समाजसेवी, जगदीश चंद्र अग्रवाल वॉर्ड सभासद, राजू उपाध्याय समाजसेवी, धर्मी भाटी वार्ड सभासद प्रतिनिधि संदीप चड्डा समाजसेवी दिनेश गुप्ता आदर्श बाला मीनाक्षी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button