*दनकौर क्षेत्र में 112 नंबर पर 143 बार झूठी कॉल करना पड़ा भारी, आरोपी पर हुआ केस दर्ज*
* दनकौर क्षेत्र में 112 नंबर पर 143 बार झूठी कॉल करना पड़ा भारी, आरोपी पर हुआ केस दर्ज*

Powered by myUpchar
112 नंबर पर 143 बार झूठी कॉल करना पड़ा भारी, आरोपी पर हुआ केस दर्ज
(आशीष सिंघल दनकौर)

आपातकालीन सेवाओं के लिए बनाए गए डायल 112 नंबर का दुरुपयोग करना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चचूला गांव के एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोप है कि उसने एक महीने के अंदर करीब 143 बार 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बेवजह परेशान किया। मामले की जांच के बाद 112 सेवा के जिला प्रभारी सत्यवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने रविवार शाम को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, चचूला गांव निवासी आरोपी प्रदीप द्वारा पिछले वर्ष मार्च 2025 के दौरान बिना किसी ठोस कारण के बार-बार आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी गई थी। हर बार पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन वहां किसी भी प्रकार की आपात स्थिति नहीं मिली। शिकायत के दौरान आरोपी घर के आगे पड़ोसी की बुग्गी खड़ी करने, पत्नी से विवाद होने और मां के गायब होने जैसी झूठी सूचनाएं दे रहा था। लगातार मिल रही झूठी सूचनाओं से पुलिस का काफी समय और संसाधन बर्बाद हुआ। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी अधिकतर शराब के नशे में 112 नंबर पर कॉल करता था।
पुलिस ने जब उसकी शिकायतों और कॉल रिकॉर्ड की गहनता से जांच की तो पाया गया कि दी गई सूचनाएं पूरी तरह से झूठी और निराधार थीं। न तो किसी प्रकार की मारपीट, विवाद या आपात स्थिति पाई गई और न ही पुलिस हस्तक्षेप की कोई वास्तविक जरूरत थी। लगातार झूठी कॉल से न केवल पुलिस व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि वास्तविक जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंचने में भी बाधा उत्पन्न हो सकती थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ दनकौर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि आपातकालीन नंबर का दुरुपयोग कानूनन अपराध है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि 112 नंबर का इस्तेमाल केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही करें, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके।










