*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में सत्र (2024 -25) में ए+ ग्रेड से उत्तरीण छात्र- छात्राओ को गोल्ड मेडल वितरित का हुआ आयोजन*
*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में सत्र (2024 -25) में ए+ ग्रेड से उत्तरीण छात्र- छात्राओ को गोल्ड मेडल वितरित का हुआ आयोजन*

Powered by myUpchar
शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में सत्र (2024 -25) में ए+ ग्रेड से उत्तरीण छात्र- छात्राओ को गोल्ड मेडल वितरित किये गये तथा कक्षा 9 से 12 तक कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग की कक्षाऐ संचालित करने का लिया संकल्प
(आशीष सिंघल)
शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल मे आज दिनांक 21 मार्च 2025 को विद्यालय में रिजल्ट डिक्लेयर किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले छात्र व छात्राओं को सर्टिफिकेट, मेडल और पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए श्रीमती बीना भाटी जी नेता, भाजपा व ग्राम माहरा के प्रधान श्री ललित कुमार सिंह जी द्वारा पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितिरत कर भविष्य में ऐसे ही नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद दिया। और लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प लेने के लिए कहा,प्री-प्राइमरी क्लासेज में तनु ने 97.66% नंबर प्राइमरी क्लासेज में टॉप करने वाला छात्र प्रद्युमन सिहं 94.35% के साथ रहा तथा जूनियर कक्षाओं में आशुतोष पांडे क्लास सिक्स 93.37 परसेंट के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान रहा। स्कूल के प्रबंधक श्री नवीन कुमार शर्मा, संस्थापक श्री चिंतामणि शर्मा व स्कूल के निदेशक श्री त्रिवेद कुमार शर्मा व उपनिदेशक श्री अशोक वर्मा जी द्वारा कक्षा 9 से 12 तक कला ,विज्ञान की कक्षा संचालित करने का संकल्प लिया इससे सभी छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ उठी। इस मौके पर स्कूल उप-प्रबंधिका श्रीमती शिल्पा शर्मा ,प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह,व प्रधान अध्यापक मुकुट सोलंकी , दिलशाद , प्रियंका सोलंकी , सुशील शर्मा, सरिता शर्मा,खुशबू जादौन ,प्रीति यादव , चंचल आदि शिक्षक मौजूद रहे।