Blog

*दनकौर थाना क्षेत्र में चोर समझकर दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को पीटा, कार की क्षतिग्रस्त*

*दनकौर थाना क्षेत्र में चोर समझकर दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को पीटा, कार की क्षतिग्रस्त*

Powered by myUpchar

चोर समझकर दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को पीटा, कार की क्षतिग्रस्त
(आशीष सिंघल दनकौर)


क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में बुधवार रात कार सवार दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उसके भाई पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना में दोनों भाइयों को चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत की गई है। घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांव में इन दिनों ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं। लोगों में अफवाह है कि चोर ड्रोन से रेकी करने के बाद घरों में चोरी करते हैं। जिनके भय से ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले अमित कुमार शर्मा ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात मध्य प्रदेश के रहने वाले एक मजदूर को सांप ने काट लिया गया। घटना के बाद दोनों भाई कार में सवार होकर घायल कामगार को लेकर जिम्स अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया गया। वापस लौटते समय जब उनकी कार अच्छेजा बुजुर्ग गांव के पहुंची तो ग्रामीणों ने चोर समझकर कार पर हमला कर दिया। विरोध करने पर दोनों भाइयों की पिटाई कर दी गई। साथ ही कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जान बचाते हुए दोनों भाई दनकौर की तरफ भागे और कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। इस दौरान शांति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे के चलते तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए करीब एक घंटे तक पीएसी भी गांव में तैनात रही । कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button